21वीं सदी और पितृसत्ता की क्रूरता By Misal
- misal writez
- Jul 26, 2021
- 1 min read
Updated: Aug 22, 2021

21वीं सदी में भी
पितृसत्ता का रूप में
दिख सकता है आपको
आदमखोर भेड़ियां
जो चाहता है अब भी स्त्री के
दिलों -दिमाग और जिस्म पर
कब्जा हो पुरुषों का
ऐसे आदमखोर भेड़िये
ज़रूरी नही कि पाये जाते हो
सिर्फ़ सुनसान आवारा सड़कों पर
ये मिल सकते हैं हमारे घरों में भी
जो चाहते हैं एक स्त्री
क्या पहने, क्या खाये,
कहाँ और कब तक घूमे
क्या और किससे बात करे
ऐसा नहीं होने पर वो भेड़िये
निग़ल जायेंगे पूरे मनुष्य को
साथ हीं समूचे मानवता को
आज फिर एक आदमी ने औरत की हत्या की
हैं ख़बर सदियों पुरानी, आज का अखबार है।
___ मिसाल (26/07/2021)
Comments